logo

बिहार के इस स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पहली पत्नी ने सौतन के साथ पति को पकड़ा; जमकर किया हंगामा

78666.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर जंक्शन पर बुधवार को एक दिलचस्प और हंगामेदार घटना घटी, जिसने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को चौंका दिया। बताया गया कि जब एक पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी पहली पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दृश्य ने स्टेशन पर एक फिल्मी माहौल बना दिया, जहां गुस्साई पत्नी और हैरान यात्री एक साथ खड़े दिखे।

दूसरी पत्नी के साथ भाग रहा था पति
मिली जानकारी के अनुसार, सबौर थाना क्षेत्र के आलमनगर का रहना वाला भवेश एक दिन पहले ही गुजरात से भागलपुर लौटा था। उसने अपनी दूसरी पत्नी काजल कुमारी के साथ बेंगलुरु में रहने की योजना बनाई थी। लेकिन इसके लिए वह जैसे ही अंग एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने ही वाला था, तभी उसकी पहली पत्नी नीलम देवी अपने पिता धमेंद्र यादव और बच्चों के साथ स्टेशन पहुंच गई। क्योंकि नीलम को पहले ही खबर मिल चुकी थी कि उसका पति दूसरी शादी कर नई पत्नी के साथ भागने वाला है।मौके पर जमा हुए यात्री
वहीं, भवेश को अपनी दूसरी पत्नी काजल के साथ देख नीलम का दिल टूट गया। वह रोते हुए पति का हाथ पकड़कर बिलखते हुए खड़ी हो गई। इस घटना को लेकर नीलम के पिता ने बताया, "हमें पता चला कि भवेश दूसरी शादी कर बेंगलुरु जा रहा है, इसलिए हम स्टेशन पहुंचे।" इस हंगामे के बीच यात्रियों की भीड़ जमा हो गई, जो इस नाटकीय घटना को देख रहे थे। इसके बाद RPF की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए भवेश को GRP के हवाले किया गया। 

जानकारी हो कि घटना के वक्त RPF के अधिकारी जनरल कोच में यात्रियों को व्यवस्थित कर रहे थे, शोर सुनकर वे मौके पर पहुंचे। पूरी घटना के बाद GRP मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर एक यात्री ने कहा, "ऐसा दृश्य तो मैंने सिर्फ फिल्मों में देखा था, आज स्टेशन पर सचमुच ड्रामा हो गया।"

Tags - Bhagalpur Junction Shocking Case High Voltage Drama Bihar News Latest News Breaking News